Advertisement

बलिया के पीएचसी में बेड के नीचे तड़पती रही मरीज, VIDEO वायरल होने पर जागा महकमा

www.satyarath.com

रिपोर्टर “अंकित तिवारी” की रिपोर्ट बलिया, उत्तर प्रदेश 

• बलिया के पीएचसी में बेड के नीचे तड़पती रही मरीज, VIDEO वायरल होने पर जागा महकमा

www.satyarath.com

बलिया : सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने को लेकर कटिबद्ध है। लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो सुधरने का‌ नाम नहीं ले रहे हैं। जिसका परिणाम मरीज भुगतने को विवश हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। वायरल वीडियो बलिया के पीएचसी मनियर का बताया जा रहा है।जिसमें पीएचसी के अंदर स्थित वार्ड एक महिला मरीज बेड के बगल में नीचे तड़पती नजर आ रही है। लेकिन मौके पर उसे देखने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है। परिवर्तन यूथ के विनय सिंह ने इस वीडियो को शासन सहित जिलाधिकारी व सीएमओ को भेजकर ट्वीट के माध्यम से जानकारी दिया कि मंगलवार की सुबह करीब 9:45 बजे एक महिला मरीज तड़प रही है। यहाँ न कोई डॉक्टर है ना ही कोई कर्मचारी है।

इसकी हालत कभी भी सीरियस हो सकती है। यहाँ तक कि इसकी मृत्यु भी हो सकती है। इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस मामले को तुरन्त संज्ञान में लेते हुए इस मरीज का समुचित इलाज कराने की कृपा करें। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर सीएमओ डा. विजय पति द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मरीज मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसे किसी ने बीती रात अस्पताल पहुंचाया था। जहां से आज उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!