जयपुर ग्रामीण
ब्यूरो – रमाकांत भारद्वाज
स्वच्छता का प्रतिक
जयपुर नगर निगम ग्रेटर का स्वच्छता अभियान यानि 2 अक्टूबर तक का लक्ष्य था पिछले माह निगम की महापौर डाँ सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता का अभियान का शुभारम्भ किया था जिसका प्रतिक वार्ड 122 कार्यलय गोनेर रोड स्थित है। कार्यालय के साम
सामने कुड़े के ढेर लगे हुए है और शोचालय मे भी गन्दगी देखने को मिली कार्यालय ऐसे देखने को मिला जैसे कई वर्षो से बंद पड़ा सामने पॉलीथिन की थैलिया दिख रही है। साथ ही मिट्टी के ढेर लगे हुए थे स्थानिय लोगों ने बताया कि जबसे कार्यालय बना है। तब से न तो पार्षद बैठती नही कोई अधिकारी बैढता कार्यालय जन सुनवाई के लिए बनवाया गया था गौरतलब है कि इस गंदगी को देखते हुए आसपास के रहने वाले लोगों के स्वस्थ्य पर बुरा असर पड़वा है। निगम की हकीकत आम आदमी के सामने आगई । सरकार तो जयपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दे रखीहै। जिस का प्रतिक सामने है।