*रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा*
मथुरा रामलीला में फुलवारी लीला का हुआ मंचन*जनक नन्दनी जानकी ने किया गौरी पूजन

सखियों के संग गौरा पूजने चली*
श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर नगर दर्शन, पुष्प-वाटिका एवं गौरी पूजा की लीला का श्रंृगार व भक्ति से परिपूर्ण लीला का मंचन किया गया । मुनि विश्वामित्र की आज्ञा से श्री राम व लक्ष्मण मिथिला नगर में भ्रमण करने निकले । अटारियों पर बैठी अष्ट सखियां उनके रूप को निहार कर उनके लावण्य रूप की शोभा का एक दूसरी से बखान करती हुयी कहती हैं कि इन दोनों राजकुमारों का सौन्दर्य करोड़ों कामदेवों को परास्त करने वाला है । श्रीराम व लक्ष्मण नगर भ्रमण के उपरांत वाटिका के द्वार पर पहुॅच कर माली से गुरू-पूजा के लिए पुष्प चुनने की आज्ञा माॅगते हैं व पुष्प चुनने लगते हैं ।
उधर, जानकी जी अपनी सखियों के साथ माता सुनयना की आज्ञा से गौरी पूजन के लिए जाती हैं । वहाॅ जानकी को दूर से देख कर श्री राम, भ्राता लक्ष्मण को बताते हैं कि यही जनकनन्दनी जानकी हैं जिनके निमित्त ही धनुष-यज्ञ हो रहा है । यह सखियों के साथ गौरी पूजन हेतु वाटिका में आई हैं । इनकी आलौकिक शोभा देखकर स्वभाव से पवित्र मेरा मन क्षुभित हो रहा है एवं मेरे मंगल सूचक दाहिने अंग फड़क रहे हैं । जानकी जी, श्रीराम के दर्शन कर नेत्र बन्द कर लेती हैं । तत्पश्चात् सखी के कहने पर पुनः नेत्र खोलने पर संकोच व लज्जा के साथ प्रभु राम के स्वरूप को निहारती हैं, दोनों के नेत्र एक दूसरे से मिलते हैं ।
जानकी जी गिरिजा मन्दिर पहुॅंच कर माता गौरा (पार्वती) की पूजा व स्तुति कर कहती हैं कि माता मेरे मनोरथ को आप भलीभाॅंति जानती हैं । इसलिए मैंने उसको आपके समक्ष प्रकट नहीं किया है । माता पार्वती कहती हैं जिस साॅवले सलौने राजकुमार को अपने योग्य वर चुना है वही आपको प्राप्त होगा । आपकी मनोकामना अवष्य पूरी होगी ।
प्रसाद व्यवस्था चैधरी दीनानाथ, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा की गयी ।
लीला प्रदर्शन के समय गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, मूलचन्द गर्ग, प्रदीप सर्राफ पी.के., विजय सर्राफ किरोड़ी, शैलेश अग्रवाल सर्राफ, अजय मास्टर, पं0 शशांक पाठक, विनोद सर्राफ, संजय बिजली, सुरेन्द्र खौना, बांकेलाल घुंघरू, दिनेश अग्रवाल, चै0 अनूप अग्रवाल, बालमुकुन्द अग्रवाल, पं0 अमित भारद्वाज, अंशुल गर्ग, हिमांशु सूतिया, राकेश अग्रवाल, मनोज इनवर्टर, हेमन्त अग्रवाल, तेजवीर, सुनील बंसल, विजय भरतिया, रोहित अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल आदि प्रमुख थे ।

















Leave a Reply