जयपुर ग्रामीण / आमेर
नि: सं – रमाकांत भारद्वाज
आमेर महल – 2 से 13 अक्टूबर तक, बंद रहेगी हाथी सवारी
आमेर महल स्तिथ शिला माता मंदिर मे नवरात्रा मेले के दौरान2 से 13 अक्टूबर तक हाथी सवारी बंद रहेगी। महल के अधिक्षक राजेश छोलक ने बताया कि महलमे पर्यटको को प्रवेश का समय सुबह 8 से शाम 5.3o तक रहेगा। टिकर की व्यवस्था सिंहपोल द्वार पर रहेगी ।