जयपुर ग्रामीण / आमेर
नि. सं. रमाकांत भारद्वाज
तीन अक्टूबर को घट स्थापना प्रातः 6:35 बजे
शिला माता मंदिर आमेर की और से नवरात्रा को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमे बताया कि 3 अक्टूबर को सुबह 6: 35 बजे नवरात्रे की स्थापना की जाएगी । उसके बाद 7:35 बजें श्रद्धालू दर्शन कर सकेगे । इसके बाद 9 अक्टूबर को आमेर में छट का मेला भरेगा । वही 10 को रात 10 बजे निशा पूजन, 11 तारीख को शाम 4.30 पूर्णाहुती होगी । इसके बाद 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे उत्थापन का आयोजनहोगा। वही नवरात्र केदौरान सुबह 6 से 12:30 और शाम को 4 बजे से रात 8:30 बजे तक श्रदालू दर्शन कर सकेगा