सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पेमेंट मंगवा लिया न माल भेजा न रुपये क्षेत्र के एक व्यापारी के साथ हुई बड़ी धोखाधड़ी,मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव लिखमादेसर के एक व्यापारी के साथ लाखो रुपये की हुई धोखाधड़ी का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार लिखमादेसर निवासी काननाथ पुत्र रूघानाथ सिद्ध ने लुधियाना के परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी संतोष के नाम से मैसर्स रूघनाथ पोलीमर्स, लिखमादेसर के नाम से एक फर्म है। इस फर्म का सारा कामकाज वहीं देखता है। वह लुधियाना से मैसर्स परमजीतसिंह एडं संन्स के प्रोपराईटर परमजीतसिंह से प्लास्टिक स्क्रेप मंगवाते है। जिसमें परिवादी पहले रूपए भेजता है और उसके बाद आरोपी माल भेजता है। जुलाई 2023 में परमजीतसिंह से माल मंगवाया तो उसने परिवादी से कहा माल तैयार हो रहा है, आप रूपए भेज दो। इस पर परिवादी ने उसे 15-7-23 को तीन लाख, 17.7.23 को दो लाख, 19.7.23 को दो लाख, 20.7.23 को तीन लाख, 29.7.23 को एक लाख, 3.8.23 को एक लाख रूपए, 14.9.23 को एक लाख रूपए के रूप में कुल 10,50,000 रूपए भेज दिए। इस अवधि में परमजीत को माल भेजने के लिए उसने कई बार कहा परंतु आरोपी टाल-मटोल करता रहा। आरोपी जल्दी माल भेजने का आश्वासन देकर रूपए अपनी फर्म के खाते में ट्रांसफर करवाता रहा और बाद में माल भेजने से इंकार कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसकी फर्म के नाम से एक चैक 21 मई 2024 को फर्जी रूप से अनादरण करवाकर उसे झूठा नोटिस भिजवाया। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौप दी है।
2.पुलिस थाने में हुई सीएलजी की बैठक, नवरात्रि पर होगा पुलिस-क्लब के उद्घाटन,यातायात व हेलमेट लगाने पर अनिवार्यता पर चर्चा, कई मौजिज हुए शामिल
श्रीडूंगरगढ पुलिस थाना परिसर में सोमवार शाम सीएलजी बैठक का आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाधिकारी इंद्रकुमार ने नागरिकों से बाइक पर दो ही सवारी के बैठने व हेलमेट की अनिवार्यता के नियम का पालन करते हुए इसे अपनाने की बात इंद्रकुमार ने कहा कि अब सख्ती से इन नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और उल्लघंन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने आगामी 3 अक्टूबर नवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस थाना परिसर में निर्मित पुलिस-क्लब का उद्घाटन शाम 4.30 बजे होने की सूचना दी।सभी से समारोह में शामिल होने की बात कही। इस दौरान यातायात व्यवस्था, रोड लाइड व्यवस्था के बारे में भी चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने हेलमेट वितरण किए जाने की जानकारी देते हुए लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की। बैठक में सत्यनारायण भारद्वाज रिड़ी,भंवरलाल दुगड़,सरंपच जसवीर सारण, नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा,श्यामसुंदर पुरोहित,हसन अली,संजय बोहरा रमेश प्रजापत,कन्हैयालाल गुरावा,शिव कुमार जोशी आडसर नारायण राजपुरोहित,मदन सोनी, दुर्गेश मारु, लतीफ ठेकेदार, प्रेम सारस्वत,रोशन अली श्यामसुदंर पुरोहित,रमेश प्रजापत सहित अनेक मौजिज नागरिक शामिल हुए।