न्यूज़ रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
सायबर सुरक्षा के तहत कार्यशाला का आयोजन
“सायबर से संबंधित हो रहे क्राइम/अपराधों से आम जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से माय भारत पोर्टल अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग एवं पी.जी. कॉलेज, मन्दसौर के सयुक्त तत्वावधान में सायबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन पी.जी. कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया इस आयोजन में कॉलेज के छात्र छात्राओं, एन सी सी, एन एस एस और खिलाड़ियों एवं पीजी कॉलेज के अधिकारी कर्मचारी एवं स्टाफ ने भी भाग लिया, कार्यशाला में श्री रितेश नागर और श्री सत्येंद्र सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी को एंड्रॉयड मोबाईल, इंटरनेट, कई तरह की एप्पलीकेशन के माध्यम से कैसे लोगों को ठगा जाता है, ब्लेक मेल किया जाता है इसकी जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, सायबर सेल प्रभारी सब स्पेक्टर श्री रितेश नागर, श्री सत्येंद्र राजपुर, विद्यालय क्रीडा अधिकारी श्री राजू कुमार, एन.सी.सी. अधिकारी श्री योगेश पटेल, एन.एस.एस. अधिकारी श्री अनिल आर्य, जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा, बास्केटबॉल कोच, श्रीमती रूबीना खान, ब्लॉक समन्वयक श्री गोपाल धनगर, श्रीमती प्रियंका प्रजापत, आरक्षक श्री मनीष बघेल, श्री मोहमुद्दीन की उपस्थिति में हुआ ।