Advertisement

यूपी सरकार का एक्शन, बरेली, वाराणसी और अलीगढ़ के बिजली अधीक्षण अभियंता को किया सस्पेंड

बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट

यूपी सरकार का एक्शन, बरेली, वाराणसी और अलीगढ़ के बिजली अधीक्षण अभियंता को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ता सेवाओं, राजस्व वसूली तथा अन्य विभागीय दायित्वों में लापरवाही पर बरेली, वाराणसी और अलीगढ़ शहर में तैनात तीन अधीक्षण अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।
यूपी सरकार ने तीन जिलों के अधीक्षण अभियंता पर बड़ा एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ता सेवाओं, राजस्व वसूली तथा अन्य विभागीय दायित्वों में लापरवाही पर वाराणसी, अलीगढ़ और बरेली शहर में तैनात तीन अधीक्षण अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। रविवार को चेयरमैन द्वारा की गई समीक्षा बैठक के दौरान उपरोक्त तीनों एसई कामर्शिलय और तकनीकी मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं पाए थे।
बरेली शहर के अधीक्षण अभियंता अम्बा प्रसाद, वाराणसी शहर के अधीक्षण अभियंता वीपी कठेरिया तथा अलीगढ़ शहर के अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा को निलंबित किए जाने का आदेश संबंधित डिस्काम के एमडी को दिया गया है। चेयरमैन ने शक्तिभवन में यह समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान चेयरमैन ने राजस्व वसूली में वृद्धि किए जाने के लिए खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर बिजली सप्लाई व सेवा के लिए जरूरी है कि हम जितनी बिजली दें उतना राजस्व भी वसूलें।


उन्होंने कहा कि अब भी शट डाउन या विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना कई क्षेत्रों के उपभोक्ताओं तक संचार माध्यमों से नहीं पहुंच रही है, सूचनाएं उपभोक्ताओं को मिले इसे सुनिश्चित किया जाए। शट डाउन और विद्युत बाधित होने की सूचना प्रचारित की जाए। 1912 पर सूचनाएं दी जाएं। सभी कार्मिक फोन उठाएं और उपभोक्ताओं को जानकारी दें।
उन्होंने केस्को, नोएडा आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित होने की घटनाओं का उल्लेख किया। निर्देशित किया कि निवेश मित्र और झटपट पर पेंडेंसी न रहे इस पर नियमित नजर रखी जाए। उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इस बैठक में कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता वितरण तथा अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!