मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
विद्युत करंट से बंदर की मौत , ग्रामीणों ने किया भंडारा आयोजित
सिकंदराराऊ गांव गोपालपुर कस्बा कचौरा में एक बंदर को बिजली का करंट लग गया जिसका उपचार इंद्रपाल, मयंक, ललित, रोहित ने कराया। उपचार के दौरान बंदर की मौत हो गई।
जिसका हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार ग्रामीणों द्वारा किया गया, शोक व्यक्त किया। बंदर की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए 29 सितंबर को शान्ति हवन, सुंदर कांड का पाठ करने के बाद समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भंडारा आयोजित किया गया।
इस भंडारे में थानसिंह, संतोष, होडल, सतीश, रंजीत, विजय, अनुज, देवांश,अजय, हरिकेश, अवनीश तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे।