“चौकी खितौली थाना बरही ने नाबालिग बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब, परिजनो को किया सुपुर्द
ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार शर्मा
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु मुस्कान अभियान के तहत अपहृत नाबालिग बालिका को दस्त्याब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। दिनांक 26 9.2024 को मनोज काछी निवासी ग्राम बरवाही द्वारा चौकी खितौली आकर रिपोर्ट लिखाई की दिनांक 25.9.2024 को उसकी नाबालिग बेटी उम्र 17 वर्ष बगैर बताए घर से चली गई है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर बालिका की तलाश पतासाजी हेतु टीम गठित कर बालिका के तलाश हेतु हर संभव प्रयास किए गए, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बालिका की तलाश हेतु टीम इंदौर भेजी गई जहां से गुमशुदा बालिका को सकुशल लाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया,परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।ज्ञात हो की कुछ दिनों पूर्व ही एक 10 वर्ष के नाबालिग अपहृत बालक को बरही पुलिस ने बिहार के सासाराम से दस्त्याव किया था, उसी क्रम में आज चौकी खितौली थाना बरही द्वारा नाबालिग बालिका को इंदौर से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल चौकी प्रभारी खितौली, प्रधान आरक्षक सीताराम बर्मा, आरक्षक अंकित, आरक्षक दिलीप कोल, आरक्षक आशीष पटेल सैनिक बृजेश सिंह, प्रशांत विश्वकर्मा साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें, संपर्क सूत्र, 81033 06264