कोटपूतली में चोरों का आतंक
शनिवार देर रात्रि को बानसूर रोड़ की गोकुल सरोवर-2 कॉलोनी में सुने पड़े तीन मकानों से लाखों की नकदी, जेवरात व घरेलू सामान किया पार
तीनों ही घरों के लोग गये हुये थे बाहर, डीएसपी राजेन्द्र बुरडक व एसएचओ राजेश शर्मा ने किया मौका मुआयना
सीसीटीवी कैमरों में वारदात की जगह के आसपास नजर आ रही है एक कार
कोटपूतली, 29 सितम्बर 2024
पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में निरन्तर हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है। विशेष तौर पर चोरों के द्वारा खाली व सूने पड़े बंद मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले एक वर्ष में ऐसी कई घटनायें हो चुकी है, परन्तु पुलिस उनका खुलासा करने में नाकामयाब रही है। ऐसी ही एक घटना में शनिवार देर रात्रि को कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित गोकुल सरोवर-2 कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। जहाँ उन्होंने सूने पड़े तीन मकानों से 1.5 लाख रूपयों की नकदी, सिलेंडर, बैट्री, घरेलू सामान सहित सोने व चाँदी के जेवरात पार कर लिये। तीनों ही मकानों के मालिक ताला लगाकर बाहर गये हुये थे। रविवार तडक़े एक मकान जिसमें काम चल रहा था। वहाँ पहुँचे मजदूरों ने ताले टुटे देखे तो मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। जिससे हडक़म्प मच गया। मौके पर डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़ व एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुँची तो सम्बंधित मकान के साथ-साथ बगल के दो मकानों के भी ताले टुटे हुये मिले। पुलिस ने आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रात्रि के समय एक कार मकानों के आसपास नजर आई। इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस थाने में मकान मालिकों द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस उक्त अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
ऐसे दिया वारदात को अन्जाम :- पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात को शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि करीब 12 से 01 बजे के बीच अन्जाम दिया गया। बताया जा रहा है कि ईशरा का बास, बानसूर निवासी झाबरमल रावत का परिवार गाँव गया हुआ था। जबकि झाबरमल फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पीडि़त परिवार के अनुसार चोर मकानों का ताला तोडकऱ 01 लाख 20 हजार रूपयों की नकदी, 02 सोने की अंगुठी, 01 सोने का कटला, 01 मंगलसूत्र, 01 चाँदी का सिक्का, 02 गैस सिलेंडर, 01 इन्र्वटर, 02 बोतल सरसों का तेल सहित अन्य सामान पार कर ले गये। इस दौरान चोरों ने सभी कमरों में सामान को उल्टपलट व खंगाल कर देखा। इसके बाद बगल में मौजूद सरकारी अध्यापक महेश मीणा के मकान में चोरों ने वारदात को अन्जाम दिया। मीणा की पत्नी भी सरकारी अध्यापिका है।
जिनके मकान में मरम्मत कार्य चलने के कारण दोनों पति-पत्नी थानागाजी में रह रहे है। मकान में काम कर रहे श्रमिक जब रविवार सुबह मौके पर पहुँचे तो मकान खुला हुआ था। उन्होंने अन्दर जाकर देखा तो किचन व कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने तुरन्त शिक्षक दंपति को दी। इस सम्बंध में महेश मीणा ने दर्ज करवाया कि चोरों ने उनके मकान में कुल 05 ताले तोडकऱ अलमारी व लॉकर से 30 हजार रूपयों की नकदी समेत 05 जोड़ी पायजेब, 01 चाँदी की अंगुठी सहित 01 गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने इसी के बगल में तीसरे मकान को निशान बनाया। जो कि स्व. नेतराम पूनियां का है। विगत दिनों उनका निधन हो जाने के बाद परिवार के लोग अपने गाँव बागावास, पावटा में रह रहे है। जिसके चलते फिलहाल घरेलू सामान यही था। यहाँ भी चोरों ने कमरों व संदूक के ताले तोडकऱ अच्छी तरह खंगालते हुये रसोई से गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये।