बलिया में दरवाजे पर खूंटे में बंधी पड़िया को चोरों ने उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस
बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में शनिवार की रात में चोर एक विधवा की पड़िया उस समय खोल ले गए। जब वह अपने मकान के सहन में टिन शेड में सो रही थी। विधवा महिला ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दे दिया है।
जानकारी के अनुसार बिच्छीबोझ निवासी चानुली देवी पत्नी स्व.इंद्रदेव चौहान रोजाना की भांति शनिवार की रात में भी भोजनोपरान्त मकान के सहन में निर्मित टिन शेड में सो रही थीं। रात में चोर किसी समय आये और टिन शेड के समीप ही खुले में बंधी उनकी पड़िया को खोल पिकअप पर लाद कर फरार हो गए।
मध्य रात में चानुली देवी की जब नींद खुली तो खूंटा बंधी पड़िया को न देख कर वह घबरा गईं और अगल बगल में चारों तरफ उसकी तलाश करने लगीं किन्तु पड़िया कहीं नहीं मिली।इस दौरान सूचना दिए जाने पर 112 पुलिस मौके पर पांच आवश्यक पूछताछ के बाद वापस चली गई।