रिपोर्टर अंकित तिवारी की रिपोर्ट बलिया, उत्तर प्रदेश
• बलिया में गंगा किनारे मिला युवक का शव, मचा कोहराम।
बलिया : जिले के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़काखेत (पलियाखास) गांव के सामने गंगा किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर शव को मोर्चरी में रखने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गंगा किनारे शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गयी। लोगों द्वारा शव के बारे में विभिन्न कयास लगाये जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उमरपुर दियारे से कुछ किसान नाव से घर लौट रहे थे, तभी उनकी नजर नदी किनारे पड़े शव पर पड़ी।जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गयी। हालांकि, युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। तब पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Leave a Reply