रिंगनोद से विजय प्रजापत की रिर्पोट
रिटायर्ड वन अधिकारी से लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूटे हुए रुपए और बाइक जब्त 40-50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखे, तब पकड़ाया
सेवानिवृत्त वन अधिकारी के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश को रिंगनोद चौकी पुलिस टीम ने महज 48 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हो गई थी। बदमाश गुजरात भागने की फिराक में था। इसी बीच मुखबिर तंत्र द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जामसिंह पिता बाबू को कुक्षी चौराहे से गिरफ्तार किया है। एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि 25 सितंबर को फरियादी प्रह्लाद सिंह पिता अर्जुन सिंह पंवार ने सूचना दी कि में वन विभाग से सेवानिवृति होकर घर पर – रहता हूं। मैं खाते से पैसे निकालने – के लिए राजगढ़ पोस्ट ऑफिस गया – था। जहां से मैने 60 हजार रुपए – नकदी निकालकर अपने पेंट की – चोर जेब में रखकर पैदल-पैदल राजगढ़ बस स्टैंड पहुंचा था।

जहां पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वहां पर एक व्यक्ति बाइक लेकर आया और बोला कि दादा मैं आपको जानता हूं। मैं गुमानपुरा रहता हूं कहकर मुझे बोला मैं तुम्हें रिंगनोद छोड़ दूंगा। तब बुजुर्ग बाइक सवार की बात पर विश्वास करके बैठ गया। हालांकि कुछ दूरी पर शौच के बहाने बदमाश उतरा व पीछे से बुजुर्ग पर हमला करके 60 हजार नकद लूटकर फरार हो गया था। उनि. जेसी निनामा की टीम द्वारा सूचना के तुरंत बाद ही तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्धों से पूछताछ करते एवं 40-50 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें चेहरा स्पष्ट होने के बाद मुखबिर सूचना पर से आरोपी जामसिंह (40) पिता बाबू भूरिया को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ कर लूट के 60 हजार नकदी और घटना में इस्तेमाल एक बाइक जब्त की है। आरोपी का रिंगनोद नगर में जुलूस भी निकाला गया














Leave a Reply