बरेली मे गिहार बस्ती में धर्मस्थल का गेट बंद करने पर हंगामा, पथराव और तोड़फोड़
बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट
बरेली के कोतवाली इलाके में स्थित एक धर्मस्थल का पिछला गेट कमेटी ने दीवार बनवाकर बंद कर दिया। इसके विरोध में बस्ती के लोगों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। तोड़फोड़ भी की।
बरेली में बिहारीपुर गिहार बस्ती के किनारे स्थित धर्मस्थल के पिछले गेट को बंद करने का विरोध करने पहुंची भीड़ ने पथराव कर कार में तोड़फोड़ कर दी। उपद्रवियों ने दो बाइकें पटक दीं। बीच-बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट की। पुलिस ने मुश्किल से उन्हें हटाया। मंदिर कमेटी की ओर से पूर्व पार्षद अमित गिहार समेत दो लोगों पर भीड़ को भड़काने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गिहार बस्ती में खुलने वाले मंदिर के छोटे गेट को प्रबंध कमेटी ने बंद कर दिया था। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे गिहार बस्ती से निकले दो सौ महिलाओं-पुरुषों की भीड़ मंदिर में आ गई। यहां नारेबाजी करते हुए भीड़ ने हंगामा कर दिया। बनाई जा रही दीवार गिरा दी और ईंटें फेंक दीं। पथराव करके मौके पर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए।
यहां खड़ी दो बाइक भी पटक दीं। जो भी बीच में आया, उसे पीट दिया। भीड़ में शामिल लोग प्रबंध कमेटी को गालियां दे रहे थे। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। रात में कमेटी के उपाध्यक्ष गोकिल सिंह की ओर से पूर्व पार्षद अमित गिहार व राजकुमार के खिलाफ कोतवाली में हंगामा, तोड़फोड़ की रिपोर्ट कराई गई।
खुराफातियों को रोकने के लिए बनाई गई थी दीवार
बगिया शिव मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष गोकिल सिंह ने बताया कि गिहार बस्ती व आसपास के लोग भी इस मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर के दो गेट सामने की ओर और एक पीछे गिहार बस्ती की ओर है। समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को बताया था कि रात में मंदिर के बाहरी गेट बंद कर दिए जाते हैं पर गिहार बस्ती की ओर खुलने वाला छोटा गेट खुला रहता है।
इस गेट से रात में असामाजिक तत्व मंदिर में आ जाते हैं, जो परिसर में गंदगी भी करते हैं। इसलिए पीछे के गेट को बंद कराने की जरूरत है। कमेटी के लोगों के मुताबिक अधिकारियों ने भी इस पर सहमति दे दी थी
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ को उकसाकर मंदिर में तोड़फोड़ और हंगामा कराने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। मंदिर में दीवार लगाने को लेकर कोतवाली पुलिस सिटी मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजेगी।