युवक का अपहरण कर उसकी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पर कसा शिकंजा।
पलवल-27 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
भुलवाना निवासी एक दलित युवक का अपहरण कर उसकी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक हथीन श्री सुरेश भड़ाना ने बतलाया कि मामले में गत 24 सितम्बर को गांव भुलवाना निवासी श्रीमती किशन देवी महिला ने होडल पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पुत्र खेमचंद का हसनपुर चौराहे से विपिन भिडूकी निवासी व उसके साथियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। खेमचंद की माता द्वारा होडल पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने तत्परता से मुकदमा दर्ज कर अपहरत व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान गढ़ी गांव के समीप स्थित नाले के पास पटरी पर मिले युवक के शव की शिनाख्त खेमचंद के रूप में की गई। इस पर अभियोग में हत्या की धारा जोड़ी गई तथा आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

डीएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन में विवेचना के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने गत दिनांक 26 सितम्बर को वारदात में शामिल मुख्य आरोपी गांव भिडुकी निवासी विपिन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन हसनपुर चौक स्थित ठेके से शराब लेकर पीने के दौरान उसकी पहचान मृतक से हुई जो वह भी उस समय शराब पी रहा था। जिसने उसकी एक पेट्रोल पंप पर खड़ी मोटरसाइकिल तक पहुंचाने के लिए मदद के लिए कहा था। जिस पर वह मृतक की मोटरसाइकिल पर बैठकर अपनी मोटरसाइकिल लेने के लिए जाने लगा तो रास्ते में मृतक एवं उसने शराब लेकर गढ़ी गांव के समीप स्थित नाले के पास सुनसान जगह पर शराब पी तथा किसी बात पर कहा सुनी के चलते उसकी स्वापी से गला दबाकर उसकी हत्या कर उसके मोबाइल, जेब में रखे 400 रूपये तथा उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी से मोबाइल, रूपये तथा मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में अन्य की संलिप्तता के बारे में गहराई से जांच जारी है।


















Leave a Reply