बजरंगगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आमजन को बनाया भाजपा का सदस्य
मंडल प्रभारी श्री किरार के साथ भाजपाजनों ने नगर में घूम कर बनाए भाजपा सदस्य
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
गुना । बजरंगगढ़ मंडल के ग्राम बजरंगगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 200 पर भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई और लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई गई, इस अवसर पर मंडल के प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह किरार ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने संगठन आधारित राजनीतिक दल का एक पर्याय देश में खड़ा किया, उसी का परिणाम है

कि भारतीय जनसंघ से लेकर के भारतीय जनता पार्टी तक संगठन आधारित राजनीतिक दल अपनी अलग पहचान रखता है, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कहते थे अगर मेरे पास एक दो और दीनदयाल हो तो मैं हिंदुस्तान की राजनीति का चरित्र बदल सकता हूं दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय का उद्देश्य ऐसे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की एक नई श्रेणी तैयार करना था जिसका एक स्वतंत्र चिंतन हो राष्ट्रभक्ति से प्रेरित हो और राष्ट्र समाज को समर्पित हो, उन्होंने अपनी पूरी शक्ति संगठन को वैचारी के अधिष्ठान देने कार्यकर्ता के निर्माण और संगठन की विस्तार में लगा दी, पंडित दीनदयाल का विचार संगठन तक सीमित नहीं था उनका आर्थिक दर्शन भाजपा की राजनीति का केंद्र है उनका कहना था समाज की अंतिम पंक्ति पर जो व्यक्ति बैठा हुआ है उसे अग्रिम पंक्ति में लाना है, इस दौरान श्री किरार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को भी सदस्यता दिलाई । इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप भट्ट घनश्याम स्वामी, भूपेंद्र ग्वाल, बालकिशन सिलावट, आयुष भट्ट सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे


















Leave a Reply