Advertisement

वार्षिक निरीक्षण करने गुना आए- डीआईजी सांघी

वार्षिक निरीक्षण करने गुना आए- डीआईजी सांघी
आरोन थाने का किया औचक निरीक्षण, परेड कराकर परखा जवानों की टर्नआउट

गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l  ग्वालियर रेंज डीआईजी अमित कुमार सांघी ने जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारी दरबार आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री सांघी दो दिवसीय जिले का वार्षिक निरीक्षण पर रहे। गुना पहुंचे डीआईजी का एसपी संजीव कुमार सिंहा द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । डीआईजी श्री सांघी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया एवं शाखा प्रभारियों को कार्यक्षमता में वृद्धि तथा गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके उपरांत उनके द्वारा शाम को जिले के आरोन थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमें थाने के अभिलेखों एवं रखरखाव की समीक्षा की गई एवं इसमें सामने आई त्रुटियों को शीघ्र पूरा करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया ।
निर्धारित कार्यक्रम शुक्रवार को प्रात: 08 बजे पुलिस परेड मैदान पर परेड की सलामी ली एवं परेड निरीक्षण किया। जिसमें जवानों का टर्नआउट परखा गया जहां कई जवानों के टर्नआउट की सराहना की तो कुछ को समझाईस भी दी। पुलिस बल द्वारा की गई परेड एवं पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की गई । पुलिस वाहनों का निरीक्षण कर उनके उचित रखरखाव की प्रसंशा की गई एवं वाहनों के चालकों को उचित इनाम भी दिए। इस दौरान पुलिस जवानों की ओर से बलवा ड्रिल का भी अभ्यास किया गया । बाद परेड डीआईजी श्री सांघी द्वारा पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सम्मेलन (दरबार) का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान डीआईजी श्री सांघी द्वारा पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों से रूबरू होते हुए विभाग को आदर्श पुलिस के रूप में स्थापित करने पर जोर देते हुए अनुशासन को सर्वोच्च आदर्श बनाने के लिए प्रेरित किया एवं शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई । इसके बाद रक्षित केंद्र कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें उनके द्वारा कार्यालयीन अभिलेखों की समीक्षा की गई एवं स्टोर शाखा, आम्र्स शाखा, वाहन शाखा, दिशा लर्निंग सेंटर आदि का भ्रमण कर जायजा लिया। जिसमें उचित रखरखाव तथा दिशा लर्निंग सेंटर की व्यवस्थाएं उच्च स्तर की पाई जाने पर उनकी ओर से प्रशंसा जाहिर की । इसके बाद दोपहर में केंट थाने का औचक निरीक्षण कर थाना अभिलेखों की समीक्षा की गई और थाना अभिलेख, जप्त माल आदि के उचित संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।


निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी के साथ एसपी संजीव कुमार सिंहा, एएसपी मानसिंह ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय भरत नोटिया, एसडीओपी विवेक अष्ठाना, एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे, एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या सिंह राजावत, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय आदि सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!