न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
आज हनुमान चौराहे से लेकर कैंट तक चला प्रशासन का बुलडोजर
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
आज गुना शहर में हनुमान चौराहे से लेकर कैंट तक हटाया अतिक्रमण नगर पालिका सीएमओ और तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण हटाने के चलते दुकानदारों से भी नोक झोक देखने को मिली इन दोनों जिले भर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी है और बरसों से जमे अतिक्रमण पर प्रशासन का चल रहा है बुलडोजर शहर के हनुमान चौराहा क्षेत्र में आज फिर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई इस दौरान हनुमान चौराहे से कैंट जाने वाले मार्ग और कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर पसरा अतिक्रमण को हटाया गया इस दौरान नगर पालिका हमले के साथ पुलिस भी मौजूद रही खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72