विकास का इरादा है-घर घर रोजगार का वादा है’ के नारे के साथ छाए गौरव गौतम
-भाजपा उम्मीदवार के रोजगार व विकास के वादे को क्षेत्र की जनता ले रही हाथों-हाथ-
पलवल-26 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
युवा एवं ईमानदार छवि के मालिक भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने ‘और विकास का इरादा है-घर घर रोजगार का वादा है’ के नारे के साथ गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाते हुए क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे अपने बेटे, अपने भाई को जिताकर विधानसभा में भेजो और फिर कमाल देखना।
गुरुवार को गौरव गौतम ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पलवल के आर्य नगर में आयोजित जन सम्पर्क अभियान के कार्यक्रम में अपनों से मिलकर संवाद किया। इस दौरान सभी परिवारजनों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताते हुए एकजुटता एवं पूर्ण समर्पण के साथ उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने हुड्डा सेक्टर 2 में शिवराज अपार्टमेंट, जैन मंदिर के पास, न्यू कॉलोनी युवा चौपाल, पुष्पा कम्प्लेक्स,कमरावली, नंदावाला, भोलूनगर, बडौली,बड़ा मोहल्ला पलवल शहर, किठवाड़ी रोड धान मिल के पीछे एवं जवाहर नगर राजपूत मोहल्ला आदि में भी जनसंपर्क किया। जगह जगह गौरव गौतम का फूलों और नोटों की माला के साथ स्वागत किया गया और जीत का आशीर्वाद दिया। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि हमारी कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है, हम जो कहते हैं वो कर के दिखाएंगे। वर्ष 2014 से 2024 तक हमारे क्षेत्र एवं हरियाणा में विकास की जो लहर चली, वह लहर रूकनी नहीं चाहिए। इस बात को क्षेत्रवासी भी मानते हैं कि पूरे विश्व में भाजपा के राज में भारत का नाम ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वे विकास के साथ-साथ क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के संकल्प के साथ मैदान में आए हैं।
गौरव गौतम ने कहा कि अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें वोट देकर विधानसभा में भेजें। उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास विकास व युवाओं के रोजगार की कोई योजना नहीं है। क्षेत्रवासी किसी के बहकावे में आकर किसी तरह की चूक न करें इस बार चूक गए तो अपने बच्चों को नशे व अपराध की दलदल में धंसा हुआ पाओगे। उन्होंने कहा कि पलवल एक शान्त क्षेत्र और मर्यादित व अनुशासित लोगों की भूमि है। यहां की जनता ऐसे लोगों को पसंद नहीं करेगी जो क्षेत्र की बहन-बेटियों के प्रति अपशब्द बोलते हो, क्षेत्र में गुंडागर्दी व अपराध का माहौल बनाते हों और जिनके पास विकास का कोई विजन न हो।
-ग्रामीणों ने दिया जीत का आशीर्वाद-
गौरव गौतम जहाँ जहाँ भी पहुंचे, बड़ों व बुजुर्गों ने गौरव गौतम को जीत का आशीर्वाद दिया। गौरव गौतम के नौकरियों के वादे पर युवा वर्ग में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। युवा वर्ग उनका अलग ही अंदाज में स्वागत कर रहे हैं और उनका कहना है कि पहली बार किसी नेता ने उनके रोजगार का मुद्दा उठाया है, जिसके वे कायल हैं।