विद्यालय में चला मतदाता जागरूकता अभियान:छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ, मतदान बनाता है लोकतंत्र को मजबूत
पलवल-26 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सहयोग से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन और स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी के सहयोग से बंसतगढ़ स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर पाठशाला के प्रांगण में समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने सभी को मतदान के लिए जागरुक करते हुए बताया कि भविष्य के मतदाता सभी छात्र-छात्राओं को मतदान और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देना भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। मतदान की अहम भूमिका की जानकारी देने के साथ ही बताया कि बच्चे अपने घर परिवार, माता-पिता और आस-पडौस तक यह संदेश पहुंचाएंगें और उन्हें जागरूक करेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा मत प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होकर अपना मतदान करें इसी उद्देश्य से बच्चों को मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त बच्चों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गयी। सभी उपस्थित लोगो ने शपथ ली
कि हम लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे। और स्वतंत्र, निष्पक्ष व बिना भेदभाव तथा किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगें।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की अध्यापिका टरसंगीता ने संस्थाओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को मतदान करना चाहिए ताकि समर्थ और खुशहाल देश का निमार्ण हो सके।
इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों सहित अध्यापक संगीता ,प्रियंका,सरिता, मधु आदि उपस्थित थे।