करीब 4 लाख रुपए की कीमत के बरामद 13 किलो 984 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार
पलवल-26 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने करीब 4 लाख रुपए की कीमत के बरामद 13 किलो 984 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्करी में शामिल तीन तस्कर आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
विश्वसनीय सूत्र की सूचना के आधार पर थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत करमन बोर्डर के पास NH 19 पर UP से हरियाणा आने वाले रोड पर नाकाबंदी कर गाडी न0 UP 85 AQ 2371 आल्टो कार मे यू0पी0 से पलवल कि तरफ गांजा लेकर आ रहे चालक तस्कर आदेश सिंह निवासी लक्ष्मीनगर माता वाली गली ईशापुर रोड थाना जमुनापुर जिला मथुरा यू0पी0 वा गाडी के कंडेक्टर सीट पर बैठे दूसरे तस्कर अशुंल उर्फ अंशु निवासी अलीपुर थाना जमुनापुर जिला मथुरा यू0पी0 वा गाडी मे पीछे बैठे तीसरे तस्कर सोहिल निवासी लक्ष्मीनगर लोहिन बागीची थाना जमुनापुर जिला मथुरा यू0पी0 को मादक पदार्थ गांजा सहित धर दबोचा। नोडल अफसर श्री कुलदीप सिह HPS उप पुलिस अधीक्षक होडल की मौजूदगी में नियम अनुसार गाडी तलासी में गाडी की पिछली सीट पर रखें एक प्लास्टिक कट्टा के अदंर 13 किलो 984 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख रुपए आकी गई है। बरामद मादक पदार्थ एवं गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में मामला पंजीबद्ध कर आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपियों से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा।