Advertisement

मुलताई के गाली बाज डॉ द्वारा सफाई कर्मचारी को डराया धमकाया एवं कर्मचारी की क्वार्टर की बिजली काटने जैसी मेंटली परेशान किया जा रहा है

रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान मुलताई
जिला बैतूल

मुलताई के गाली बाज डॉ द्वारा सफाई कर्मचारी को डराया धमकाया एवं कर्मचारी की क्वार्टर की बिजली काटने जैसी मेंटली परेशान किया जा रहा है

ग्वालियर का रहने वाला हु और मैं आर एस एस का बंदा हू सबको धमकाता हू,

मुलताई। हमारे देश के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार की एक फिल्म बनी थी जिसमे एक गीत फिल्माया गया है जिसके बोल है ,,है रीत जहा की प्रीत सदा , मैं गीत वहा के गाता हु ,,भारत का रहने वाला हु भारत की बात बताता हु ,,ठीक उसी तर्ज पर मुलताई के बी एम ओ साहब लोगो को बतलाते फिरते है की,,, मैं भी ग्वालियर का रहने वाला हु बैतूल में आकर धौस जमाता हु,,, वही कर दिखाया ड्रा पंचम सिंह जी ने लिविस पिता प्रकाश कसारे उम्र 32साल निवासी मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई/और पोस्ट मार्टम कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है। प्रभारी बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह द्वारा 23 नवंबर 2024 को अस्पताल परिसर में सार्वजनिक तौर पर मुझे फोन कर गंदी-गंदी गालियां दी गई थी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा मंगलवार को कलेक्टर महोदय से की गई थी इसके बाद से डॉक्टर पंचम सिंह द्वारा मुझे डराया धमकाया जा रहा है

मेरे घर की बिजली काटने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को बुला लिया गया था जबकि मेरे द्वारा प्रति महा बिजली बिल का भुगतान किया जाता है वहीं अस्पताल परिसर में अन्य कर्मचारियों द्वारा शासकीय बिजली का घरेलू उपयोग किया जा रहा। जिसके बाद भी उन लोगों पर नियमों द्वारा कार्रवाई न करते हुए मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। मैं एक गरीब परिवार से हूं। जैसे तैसे मैं अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं। मेरे छोटे-छोटे बच्चों के साथ सरकारी परिसर में कंडम भवन में निवास करता हूं। बीएमओ द्वारा मुझे नौकरी से निकलना एवं परिवार सहित घर का सामान फेंकने की धमकी दी जा रही हैं। मैं आरएसएस का बंदा हूं ग्वालियर का रहने वाला हूं मेरी शिकायत करने से कलेक्टर क्या विधायक भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता तुझे जो भी तुझे तो मैं उठा लूंगा। शिकायत करना बंद कर दे। बीएमओ की इस हरकत से मेरा परिवार दहशत में है। महोदय जी से निवेदन यह है कि इस मामले में उचित से उचित कार्रवाई कर मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!