विदिशा लोकेशन कुरवाई (म.प्र)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो.6261393703
—-
कुरवाई पुलिस ने की तार चोरो पर बड़ी कार्यावाही करीवन/ 400000/-रूपये का मशरूका जप्त!..
विदिशा – पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला जिला विदिशा द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा एवं चोरो की धरपकड हेतु आदेशित किया गया था जिस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ.प्रशान्त चौबे के निर्देशन में एसडीओपी कुरवाई मनीष राज के मार्गदर्शन में पूर्व में थाना कुरवाई क्षेत्र में हुई तार चोरी के अपराध क्रमाँक 319/24 धारा 303(2),बीएनएस,136 विघुत अधिनियम , अपराध क्रमाँक 201/24 धारा 379 भादवि 136 विघुत अधिनियम में आरोपीगण 01 सईम खां पिता भूरे खां उम्र 26 साल निवासी महू सिरोज 02 युसूफ खां पिता शेर अली खां उम्र 24 साल निवास महू सिरोज 03 सलमान उर्फ सल्लू पिता सुल्तान खां उम्र 26 साल निवासी ग्राम महू सिरोज 04 लेखराज पिता मेम्बर सिह यादव उम्र 32 साल निवासी खानपुर सिरोज को गिरफ्तार किया गया एव प्रकरण में चोरी गये बिजली के तार कीमती करीबन 400000/- रूपये को जप्त किया गया ।
उक्त कार्यावाही में सराहनीय योगदान – निरी0 राजकुमार यादव सउनि0 संतोष भार्गव सउनि0 शिवशंकर यादव प्र.आऱ. 61 बंसत प्र.आर. 258 शेरसिह सिह आर0 महेन्द्र लोधी आर0 प्रहलाद लोधी आर0 अनिदेश सेंगर , आर0 दिनेश मेजर , आर0 दीपक मेहरा आर0 इन्द्राज सिह आर0 नीतेश का योगदान रहा ।