इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली बहरोड़ )
व्यापार महासंघ के विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन
नगर व्यापार महासंघ ने बाजार बंद का आह्वान लिया वापस
स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को आयुक्त धर्मपाल जाट एवं नगर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में व्यापार महासंघ के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। आयुक्त धर्मपाल जाट ने सभी मुद्दों पर अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट से व्यापारियों को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी व्यापारियों की उचित मांगे मानी जायेगी। आयुक्त ने कहा कि नगर परिषद द्वारा व्यवसायिक स्थलों/बाजारों में सार्वजनिक शौचालयो एवं युरिनल निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं आगामी 07 दिवस में कार्य शुरू कर दिया जावेगा। नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय बेसमेंट एवं पुरानी नगर पालिका कार्यालय के पास पार्किंग स्थल तैयार कर पार्किग बोर्ड लगाया जा चुका है। दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने तीन फीट तक फोल्डेबल शीट लगाकर छाया करने पर सहमति बनी। तीन फीट से ज्यादा लगाने पर परिषद द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। शहर के बीच में डिवाईडर हटाये जाने के निर्णय के संबंध में सूचना दी गई।
साथ ही दुकान के बाहर सामान रखने पर नगर परिषद द्वारा सामान जप्ती की कार्यवाही की जावेगी एवं पॉलीथीन जप्ती की कार्यवाही व पैलन्टी लगाई जावेगी। दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के पास डस्टबीन रखा जावेगा व नगर पषिद के सायंकाल में चलने वाले कचरा संग्रहण वाहन में डाला जाकर परिषद का सहयोग किया जावेगा। अनावश्यक कचरा फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया तथा नगर परिषद आयुक्त द्वारा कब्जा फैक्ट्री के पास चार बीघा अतिक्रमित जमीन का सहायक अभियंता, अधिशाषी अभियंता के साथ मौका निरीक्षण किया गया एवं मौके पर ही अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा आयुक्त द्वारा नगर परिषद कर्मचारियों के साथ जलेबी चौक के पास खाली जमीन का निरीक्षण किया। जिस पर नियमानुसार प्लानिंग कर ऑक्सन की कार्यवाही की जावेगी। उल्लेखनीय है कि व्यापारियों को पूर्व में नगर परिषद द्वारा डिवाईडर को हटाने, मुख्य बाजारों में शौचालय का निर्माण करने, टूटे हुये रोड़ को दुरुस्त करने, बाजारों में पानी निकासी की व्यवस्था करने, रात्रि गश्त बढ़ाने, बाजारों में लाईट व सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अनेक आश्वासन दिये गये थे। परन्तु एक माह बाद भी नगर परिषद द्वारा कोई व्यवस्था नहीं करने से व्यापारियों ने गुरूवार 26 सितम्बर को सभी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था। अब नगर व्यापार महासंघ द्वारा गुरूवार 26 सितम्बर के बाजार बंद को वापिस ले लिया गया है। इस दौरान मैथली शरण बंसल, रमेश जिंदल, होशियार कसाना, ख्यालीराम सैनी, हरिराम सैनी, जितेंद्र चौधरी, किशन चन्द बंसल, धर्मपाल सोनी, सुरेश मोठुका, सुभाष शर्मा, पूरण सैनी, संदीप शर्मा समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे।