नाम – इंद्रपाल सिंह
जिला – कोटपुतली,कोटपुतली ( जयपुर)
राजस्थान
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत कोटपूतली प्रेस क्लब ने किया वृक्षारोपण,
कोटपूतली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित यादव के जन्मदिवश पर नगरपरिषद के सयुंक्त तत्वाधान मे किया गया कार्यक्रम का आयोजन।
इंट्रो:–कोटपूतली….. एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत नगरपरिषद ने सयुंक्त तत्वाधान मे प्रेस क्लब ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित यादव के जन्मदिवश पर लेक हॉउस SP कार्यालय के पीछे 51 पेड़ लगाये गये जिसमे कोटपूतली के सभी प्रिंट व इलोकट्रोनिक्स मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे सभी पत्रकारों ने एक एक पेड़ माँ के नाम लगा कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया इसी के साथ ही नगरपरिषद के AXEN दीपक मीणा AEAN मुकेश सैनी सहित परिषद की टीम ने भी एक पेड़ माँ के नाम लगाया लेक हॉउस परिषर मे कुल 51 पेड़ लगाये गये जिसमे समाज सेवी रतन लाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण करने मे सहयोग किया। आगामी पत्रकारों के जन्मदिवश पर पेड़ लगाने के लिये प्रेरणा दी गई।
इस मौके पर स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित ने भी वृक्ष की महत्वता को बताते हुये कहा आज के मशीनरी युग मे पेड़ लगाना अतिआवश्यक है। उन्होंने युवाओ को पर्यावरण संरक्षण के लिये आवाहन किया। वही वरिष्ठ पत्रकार विपिन कौशिक, रमेश बंसल व राजेंद्र शर्मा ने अपने विचार रखे इस अवसर पर पत्रकार बाळकृष्ण शुक्ला, इंद्रपाल सिंह,मक्खन लाल जांगिड़, धर्मवीर कुमावत, रामप्रकाश बंसल, विक्रांत शर्मा, गिरिराज नायक, व्यवसाईं इंद्र कुमार, साथ ही स्वछता सेवा दल के प्रवीण बंसल व हिन्दू जागरण के प्रदीप बंसल व एडवोकेट बलदेव मीणा, एडवोकेट रत्नश्वर यादव, फोटो जनरलिस्ट इंद्राज आर्य, अशोक आर्य ने भी एक पेड़ माँ के नाम लगाया……