Advertisement

दुर्घटनाओं के बाद चेती यातायात पुलिस, गायत्री मंदिर चौराहा सहित अन्य जगहों पर ब्रीथ एनालाइजर से की चैंकिंग

न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना

दुर्घटनाओं के बाद चेती यातायात पुलिस, गायत्री मंदिर चौराहा सहित अन्य जगहों पर ब्रीथ एनालाइजर से की चैंकिंग

_एक दर्जन के करीब वाहनों पर की 50 हजार से अधिक की चालानी कार्रवाई
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से

 

गुना शहर के गायत्री मंदिर चौराहे पर शराब के नशे में धुत्त युवक द्वारा एक किशोर और गाय के बछड़े को रौंदने की घटना के बाद अब यातायात पुलिन ने सख्ती शुरू कर दी है। यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से अल्कोहल टेस्ट किया जा रहा है। इस दौरान नशे में पाए गए वाहन चालकों के वाहन जप्त कर एमव्ही एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण बनाए गए। दरअसल नशे की हालत में तेज गति व लहराते हुए ड्रायविंग करने से जिले में हो रहीं सडक़ दुर्घटनाओं को दृष्टितग रखते हुए गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर लगाम कसने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन रात्रि के समय चैकिंग पॉईन्ट लगाकर सभी प्रकार के वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाईजर से अल्कोहल टेस्ट कर नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने वाले वाहन चालकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

 

पुलिस अधीक्षक श्री सिंहा द्वारा गये निर्देशों के तहत एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपनी टीम के साथ बीती रात शहर के गायत्री मंदिर के समीप यातायात थाने के समक्ष एबी रोड पर वाहन चैकिंग पॉईन्ट लगाकर सघन चेकिंग की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के अंदर से गुजरने वाले पुराने एबी रोड पर पिछले महीनों में बढ़े सडक़ हादसों को रोकना व आमजन की जान बचाना है । चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एबी रोड से आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन को रोककर उसके चालक का ब्रीथ एनालाइजर से अल्कोहल टेस्ट किया गया एवं रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही चालकों को जाने दिया गया एवं पॉजीटिव रिपोर्ट की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाहियां की गईं ।
इस दौरान बीती रात चैकिंग के दौरान आठ वाहनों, जिसमें दो बस, एक बुलेट, दो महिन्द्रा पिकअप, एक सेल्टोस कार, एक स्कॉर्पियो व एक आई 20) के ड्राइवर नशे में धुत्त मिले उन सभी गाडिय़ों को ज़ब्त कर मोटरयान अधिनियम धारा 185 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं । जिनके प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए जाएंगे। तेज गति से चल रहे वाहनों पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु चेकिंग के दौरान इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग किया गया । इस दौरान कुल 12 वाहन ओवर स्पीड में पकड़े जाकर उनके विरूद्ध मौके पर ही चालानी कार्यवाही की गई । ⁠उपरोक्त के अतिरिक्त रात्रि के समय विभिन्न वाहन चालक उनकी गाडय़िों को लहराते हुए, मोबाइल पर बात करते हुए, गाड़ी में एक हेडलाइट बंद एक चालू होने पर, बिना नंबर प्लेट, बिना ड्राइविंग लायसेंस और अत्यंत खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए पाये गये लोगों पर मोटरयान अधिनियम के चालानी कायवही की गई । ⁠बीती रात्रि में चली इस मैराथन वाहन चेकिंग में कुल 104 गाडिय़ों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिन पर 50,400/-रुपये का जुर्माना लगाकर शासन के खाते में जमा कराया गया । सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पूरे जिले में यह वाहन चेकिंग लगातार चलाई जाएगी तथा सडक़ पर इंसान की सुरक्षा के लिए हर संभव ठोस क़दम उठाए जाएंगे। खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!