Advertisement

भुअधिग्रहण के नाम पर यह घोटाला की जांच करने वास्ते सिया प्रसाद चौधरी ने जनसुनवाई में मैहर कलेक्टर

ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा मैहर

भुअधिग्रहण के नाम पर यह घोटाला की जांच करने वास्ते सिया प्रसाद चौधरी ने जनसुनवाई में मैहर कलेक्टर को ज्ञापन एन,एच, 30 पटवारी हल्का नंबर,51 भूअधिग्रहण मुआवजा के नाम पर 12 करोड़ 34 लाख का शासन के सिपहसालारों द्वारा कराए गए घोटाले का हुआ उजागर


आपको बता दें कि 249 2024 को सिया प्रसाद पिता धंधा चौधरी उम्र 62 वर्ष निवासी वर्मा तहसील एवं जिला मैहर ने बाईपास एन, एच, 30 पटवारी हल्का नंबर 51 भूअधिग्रहण में बारह कडोर चौतिस लाख रुपए का धोटाले को लेकर मैहर कलेक्टर के यहां जन सुनवाई में आवेदन क्रमांक 67 पटवारी हल्का नंबर 51 की जांच करने हेतु प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है जिसमें अवैध तरीके से मुआवजा का वितरण किया जाने, अधिकारी कर्मचारी तथा भूमाफियाओ की मिली भगत से शासन को कई कडोरो का चूना लगाये जाने का आरोप लगाते हुए भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा की गई शासन को क्षती की सही तरीके से जांच कराने की मांग की है साथ ही बताया गया है कि एक ही नंबर से अधिग्रहण होने युवा रखवा ना काटे जाने से भू राजस्व 2011 एवं 2012 में भी एक बार जमीन का मुआवजा दिया गया और उसी जमीन को पुणे पृथ्वी भी कर दिया गया एवं 2018 2019 को पुन उसी जमीन में मुआवजा दिया गया जिससे शासन को ऐसे कर्तव्य निष्ठ अधिकारी द्वारा बार-बार चुनाव लगाया जा रहा है आज भी रखवा नहीं काटा गया अधिग्रहण अखबार में खरीदी एवं बिक्री चालू है रखवान काटने के कारण पटवारी एवं भू माफिया की मिली भगत से यह कर चल रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि जिसकी अनदेखी शासन प्रशासन भी कर रहा है जिसकी जांच कराये जाने पर भ्रष्ट अधिकारियों के कार नामे उजागर होंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!