नाम – इंद्रपाल सिंह जिला –कोटपुतली बहरोड़,राजस्थान,
नगर व्यापार महासंघ की बैठक आयोजित
नगर व्यापार महासंघ की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मैथली शरण बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें पूर्व में नगर परिषद द्वारा डिवाईडर को हटाने, मुख्य बाजारों में शौचालय का निर्माण करने, टूटे हुये रोड़ को दुरुस्त करने, बाजारों में पानी निकासी की व्यवस्था करने, रात्रि गश्त बढ़ाने, बाजारों में लाईट व सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अनेक आश्वासन दिये गये थे। परन्तु एक माह बाद भी नगर परिषद द्वारा कोई व्यवस्था नहीं करने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। नगर व्यापार महासंघ के सभी पदाधिकारियों व सभी व्यापार मंडलों ने परिषद के तानाशाही रवैये के विरोध में गुरूवार 26 सितम्बर को सभी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
साथ ही अगले दिन तक समुचित व्यवस्था ना होने पर व्यापारी 29 सितंबर से भूख हड़ताल कर अपनी उचित माँगों के लिये संघर्ष करेंगे। इस दौरान रमेश जिंदल, होशियार कसाना, ख्याली सैनी, संदीप शर्मा, धर्मपाल सोनी, हरिराम सैनी, पूरण सैनी, नवल खण्डेलवाल, जितेन्द्र चौधरी, किशन चन्द बंसल, सूर्यकांत बिदाणी समेत सभी व्यापार संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Leave a Reply