कॉंग्रेस के पक्ष में वोट न देने पर धमकी देने के आरोपी पर कसा शिकंजा,पेट्रोल पंप जला देने की दी थी धमकी
पलवल-24 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
थाना मुंडकटी पुलिस ने कॉंग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट न देने पर धमकी मामले में आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 23.09.2024 को गांव मानपुर निवासी देवेंद्र रावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर को 12 बजे के करीब उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे धमकी देते हुए कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी खड़ा हुआ है और उसके पक्ष में वोट करना है। यदि तुमने पक्ष में वोट नहीं दिया तो तुम्हारे पेट्रोल पंप व हथीन मंडी में बनी आढ़ेत को आग से जला देंगे तथा गालियां दी। जिस पर मुंडकटी थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की।

प्रभारी थाना ने बतलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदय के साइबर सेल की मदद से आरोपी गांव मोहदमका निवासी मोहम्मद कैफ को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर वारदात में प्रयुक्त सिम बरामद करने एवं गहन पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की प्रत्येक एंगल व गहराई से जांच कर रही है।

















Leave a Reply