उत्पाद सिपाही में भदानीनगर साकी का रहने वाले युवक की साहेबगंज दौड़ में हुई मौत
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़
भुरकुंडा(रामगढ़)lजिला के भदानीनगर क्षेत्र के साकी पंचायत के बुज टोला निवासी तुलेश्वर बेदिया के पुत्र अनु कुमार बेदिया की उत्पाद सिपाही दौड़ में बीमार पड़ जाने से मौत हो गई.जानकारीआनुसार 12 सितम्बर को साहेबगंज उत्पाद सिपाही दौड़ में भाग लेने गया हुआ था। वहीं दौड़ने के क्रम में वह बेहोश होकर गिर जाने से बीमार हो गया था।
इसके बाद उसे साहेबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गयाlजिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के मालदा अस्पताल में भर्ती कराया गयाlजहां इलाज के दौरान उसकी रविवार को मौत हो गई. अनु बेदिया की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। आज सुबह में एम्बुलेंस के द्वारा उसके शव को उनके गांव साकी लाया गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अनु बेदिया तीन भाई हैं साथ में मृतक के बड़े भाई भी दौड़ में भाग लेने गया हुआ था। वहीं परिवार वाले सरकार से नौकरी और मुआवजा देने की गुहार लगाई है। मौके पर मृतक के घर पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सचिव संजीव बेदिया, आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव रोशन लाल चौधरी, हरिलाल बेदिया, नरेश बडयाई, जिला परिषद जयराम बेदिया, वार्ड सदस्य आरती देवी, टिंकू बेदिया,अर्जुन बेदिया, महेश बेदिया,मोहन बेदिया, तीर्थ नाथ बेदिया, मेघ लाल बेदिया, मिथुन करमाली, हाजिरी बेदिया आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़