Advertisement

भारी वर्षा एवं ईसन नदी के पानी के कारण हुई क्षति का प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सर्वे

मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश

भारी वर्षा एवं ईसन नदी के पानी के कारण हुई क्षति का प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सर्वे

हाथरस सिकंदराराऊ भारी वर्षा एवं ईसन नदी के पानी के कारण लोगों को हुई क्षति का प्रशासन द्वारा सर्वे किया जा रहा है तथा पीड़ित लोगों को हर संभव मदद के लिए संबंधित विभाग की टीमें गठित कर दी गई हैं।

तहसीलदार के मुताबिक दिनांक 11 सितंबर से 18 सितंबर तक भारी वर्षा अतिवृष्टि एवं ईसन नदी के पानी के कारण तहसील सिकंदराराऊ में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि तहसील स्तर पर समस्त जनपदीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों के समन्वय एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आम जनमानस को कृषि क्षति एवं मकान क्षति को दृष्टि रखते हुए कार्रवाई की गई है। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं कृषि क्षेत्र में जल भराव की स्थिति में जल का स्तर आंशिक रूप से कम हुआ है।

पशुओं के चारे के संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है। नाले एवं सार्वजनिक स्थान की सफाई युद्ध स्तर पर हो रही है। प्रभावित कृषि क्षेत्र के संबंध में कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। जिसका सर्वे कार्य जारी है। राहत बचाव कार्य में विभाग बार ड्यूटी लगाई जा चुकी है। प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न भोजन बनवाकर वितरण किया जा रहा है। तहसील स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है। प्रभावित व्यक्तियों एवं किसानों के मुआवजे के संबंध में जल भराव से ग्रसित फसलों का सर्वे कराया जा रहा है । यदि फसल को क्षति होती है तो किसानों को मुआवजे के भुगतान से संबंधित पत्रावलियां भुगतान हेतु अविलंब भेज दी जाएं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!