रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान बैतूल
जिला बैतूल
बैतूल कलेक्टर काे शराब की बदबू आई, ढुंढवाया तो शहर के बीच मिला अवैध शराब बनाने का अड्डा
बैतूल शहर में अवैध रुप से बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी और पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल
कलेक्टर ने तत्काल ही बैतूल एसडीएम को निर्देश दिए कि जांच पड़ताल करें। एसडीएम ने आबकारी एवं पुलिस की टीम को मौके पर बुलाकर जब जांच कराई तो शहर के बीच ही अवैध शराब बनाने का अड्डा और कारोबार करने का खुलासा हो गया। इससे पुलिस एवं आबकारी विभाग की सतर्कता की कलई खुल गई है।

बैतूल के एसडीएम राजीव कहार ने बताया कि कलेक्टर ने निरीक्षण करने के निर्देश दिए तब आबकारी एवं पुलिस की टीम को बुलाया गया। सदर में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे की भूमि पर कई जगह जमीन के भीतर ड्रम गाड़कर महुआ लाहन रखा गया था। कच्ची शराब बनाने का अड्डा भी राजस्व की जमीन पर संचालित किया जा रहा था।
पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। कार्रवाई के दौरान रेलवे ब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर रखे गए नौ ड्रमों में से 900 किलो महुआ लाहन बरामद कर नष्ट कराया गया। इसके अलावा चार कैन में कच्ची शराब भी मौके पर मिली है।
आबकारी विभाग ने आंखे बंद की
सदर में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का अड्डा संचालित होने का खुलासा होने पर आबकारी विभाग की कलई खुल गई है। अब आबकारी विभाग के अधिकारी यह बहाना बना रहे हैं कि सदर के रेलवे ब्रिज के नीचे का इलाका संवेदनशील है। यहां पर कार्रवाई बड़ी टीम के साथ ही की जा सकती है। पिछले एक साल में आबकारी विभाग के द्वारा इस क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब बनाने वालों और कारोबार करने वालों का पता लगाया जा रहा है।
















Leave a Reply