रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान मुलताई
जिला बैतूल
मुलताई अस्पताल में बी एम ओ की खुलम खुला गुंडा गर्दी
बीएमओ पंचम सिंह की सफाई कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार और गंदी गालियां देना अपमानित करना
मुलताई। बड़े अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर समय पर आना नहीं आना उनकी क्लास कोई नहीं लगा परंतु एक छोटे कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी की क्लास मुलताई बीएमओ साहब गाली गलौज के साथ क्लास ले रहे हैं यह कहां तक सही है, सफाई कभी लवीस कसारे का एक सितम्बर को दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिसका इलाज महाराष्ट्र के वरुड में चल रहा है जिस पर डा ने लविस कसारे को पूर्ण रूप से आराम करने की सलाह दी गई । जिसे उठने बैठने में तकलीफ होती है लेकिन मुलताई थाने से फोन आया कि एक मर्डर केस की लाश है जरा मुश्किल और गंभीर केस है जिस पर लवीस कसारे पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई पहुंच गए ।

उन्हें खड़े होने में तकलीफ हो रही थी और पोस्टमार्टम में कुछ समय था तो वह आराम करने के लिये लेट गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जिस काम के लिये रखा गया वह कार्य लविस कसारे पोस्ट मार्टम का काम करते हैं। निश्वार्थ भाव से सेवा करने वाले सफाई कमी के साथ सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के बी एम ओ ब के द्वारा अभद्र और गंदी गंदी गालियों का प्रयोग कर रहे है जिसका साक्ष्य वीडियो के रूप में मेरे पास मौजूद है। पुलिस थाने से मुझे पुनः 20 मिनट पुर्व फोन आया तब तक मैं पोस्ट मार्टम रूम तक पहुंच गया था ।

















Leave a Reply