न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधानमण्डल
सक्षम ने मनाई महामुनि अष्टावक्र जयंती
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
दिव्यांगों की राष्ट्रीय संस्था सक्षम ने जिले में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में महामुनि अष्टावक्र की जयंती मनाई सबसे पहले दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गुना में पौधारोपण किया उसके बाद महामुनि अष्टावक्र की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर सक्षम के प्रांत सह कोषाध्यक्ष एवं जिला सचिव प्रोफेसर देवेन्द्र सिंह धाकड़ ने महामानी अष्टावक्र के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि महामुनि अष्टावक्र सक्षम एवं दिव्यांगों के प्रेरणा स्रोत हैं उन्होंने जनक जी की सभा में शास्त्रार्थ में सबको हराकर अपने ज्ञान का परिचय दिया । दिव्यांग उनसे प्रेरणा लें और अपने आप को कमजोर ना समझे बल्कि सक्षम समझें इस अवसर पर सक्षम जिला कोषाध्यक्ष विजय मीणा रामकिशन यादव(डीडीआरसी ) डॉ मीना सेंगर, देशराज सिंह राजपूत, गोलू सेन, विक्रम तोमर सामाजिक न्याय विभाग के नीतश शर्मा, आकाश जैन डॉ सबिता सूर्यवंशी सहित सक्षम के सदस्य उपस्थित हुए खबर विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72


















Leave a Reply