मंदसौर में सड़क दुर्घटना में घायल पिता को अस्पताल लेकर जा रहे बेटे ने कार खराब होने पर रात्रि में डायल-100 से मांगी मदद
न्यूज़ रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
डायल-100 जवानों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया
मंदसौर के थाना कोतवाली क्षेत्र में नया खेड़ा बाईपास रोड पर कॉलर सड़क दुर्घटना में घायल हुए पिता को लेकर मंदसौर अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में कार खराब हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-09-2024 को रात्रि 03 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक देवेन्द्र यदुवंशी एवं पायलट राजेंद्र संवलिया ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि क्षेत्र में नया खेड़ा बाईपास रोड पर सोनू लौहार सड़क दुर्घटना में घायल हुए अपने पिता राधेश्याम लौहार निवासी कोलवां को लेकर मंदसौर अस्पताल जा रहे थे, देर रात हाइवे रोड पर रास्ते में कार खराब हो गयी थी । आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर सोनू लौहार ने डायल 112/100 को कॉल कर मदद मांगी थी। पुलिस जवानों ने सोनू एवं उनके घायल पिता को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय मंदसौर मे भर्ती करवाया। डायल जवानों की तत्परता से घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।