Advertisement

68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जूडो प्रतियोगिता में तृतीय दिवस के हुए मुकाबले

68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जूडो प्रतियोगिता में तृतीय दिवस के हुए मुकाबले

गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
गुना : सोमवार, सितम्बर 23, 2024

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडो क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। जो 24 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जायेगा
जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 68वीं राज्य स्तरीय जूडो 14 एवं 17 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता के खेलों के तृतीय दिवस पर विभिन्न संभागों के मध्य आयु वर्ग के प्रतिभागी खिलाड़ियों के मध्य व्हाउट की गई एवं आज प्रतियोगिता में 04 विजेता, 04 उपविजेता एवं 08 खिलाड़ियों द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया जावेगा। तृतीय दिवस के समस्त मैचों के दौरान श्री सुनील शर्मा सचिव जिला जूडो संघ निर्देशन में एवं संचालनालय से नियुक्त फील्ड आफिसर श्री डी०एस० धुर्वे की निगरानी में संचालनालय के आफिशियल्स द्वारा प्रतियोगिता में व्हाउट सम्पन्न कराई जा रही है।

राज्‍य स्‍तरीय जूडो प्रतियोगिता के आज के परिणाम

जूडो प्रतियोगिता बालिका 14 वर्ष 44 कि.ग्रा. कम वजन से प्रतियोगिता में ग्‍वालियर संभाग से सुनयना शर्मा को प्रथम, इन्‍दौर संभाग से अक्षरा जायसवाल को द्वितीय, जबलपुर संभाग से दिव्‍या श्री एवं रीवा संभाग से आस्‍था त्रिपाठी को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।
जूडो प्रतियोगिता बालिका 14 वर्ष 44+ कि.ग्रा. वजन प्रतियोगिता में ग्‍वालियर संभाग से अमृता लोधी को प्रथम, रीवा संभाग से अनुष्‍का पटेल को द्वितीय, इन्‍दौर संभाग से श्री विधा एवं जबलपुर संभाग से मिठी चक्रवती को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया ।
जूडो प्रतियोगिता बालक 14 वर्ष 50 कि.ग्रा. वजन से कम वर्ग में इन्‍दौर संभाग से समर्थ चौधरी को प्रथम, उज्‍जैन संभाग से क्रिश को द्वितीय, रीवा संभाग से दिव्‍यांश एवं सागर संभाग से शिव रायकवार को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया ।
इसी प्रकार बालक 14 वर्ष 50 कि.ग्रा. से अधिक वजन प्रतियोगिता में ग्‍वालियर संभाग से राम नरेश प्रथम, रीवा संभाग से यर्थाथ से द्वितीय, जबलपुर संभाग से कपिल पटेल एवं उज्‍जैन संभाग से पवन शर्मा को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!