कलेक्टर द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों के संबंध में बैठक का किया गया आयोजन
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
गुना : सोमवार, सितम्बर 23, 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी, 29-गुना (अ.जा.), 30-चांचौड़ा एवं 31-राधौगढ़ के मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, इलेक्शन सुपरवाईजर सहित आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।