सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कल क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवो में बिजली कटौती होगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 132 केवी
जीएसएस कितासर पर रखरखाव संबंधी कार्य जिसके चलते मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली शटडाउन लिया जाएगा। इससे गांव कितासर,कुंतासर अमृतवासी,बिग्गा,धीरदेसर चोटियान में बिजली आपूर्ति बाधित होगी।