Advertisement

भरतपुर श्री जयंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल एवं केंद्रीय मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता स्वतंत्र प्रभार और केंद्रीय राज्य मंत्री शिक्षा भरतपुर आगमन पर स्वागत किया

संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
बयाना भरतपुर

भरतपुर श्री जयंत चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल एवं केंद्रीय मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता स्वतंत्र प्रभार और केंद्रीय राज्य मंत्री शिक्षा भरतपुर आगमन पर स्वागत किया

उनके साथ में राजस्थान प्रभारी श्री मलूक नागर नागर जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश अनिल जाटव जी प्रदीप चौधरी विधायक सादाबाद योगेश चौधरी विधायक मथुरा सुभाष गर्ग विधायक भरतपुर संतोष फौजदार हरबीर सांवरा बृजेश चाहर उत्तर प्रदेश के विधायक का एवं पार्टी के पूरे राजस्थान के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया एवं टीटीजे एनसीआर भरतपुर डीग को एनसीआर टीटीजेड से मुक्त करने का ज्ञापन भी दिया

केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशिलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने रविवार को भरतपुर के यूआईटी ऑडिटोरियम में जन कौशल संवाद कर युवाओं, किसानों को संबोधित किया। चौधरी ने समारोह में कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय द्वारा जिले में संचालित किये जाने वाले कौशल रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 65 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के माध्यम से सीधा लाभान्वित किया जा रहा है, इससे 8 हजार रूपये सीधा किसानों के खातों में जा रहा है। चौधरी ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आईटीआई से युवाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, बुनियादी तौर पर युवाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। पहली बार पीएम विश्वकर्मा योजना से पुस्तैनी रूप से अपने हुनर का काम करने वाले नागरिकों के कौशल विकास किया जा रहा है, 13 हजार करोड़ की लागत से 3 वर्ष में 30 लाख लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है, एक साल में 9 लाख लोगों को प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन का कार्य किया जा चुका है, इसमें 3 मंत्रालय आपस में समन्वय से इस कार्य को पूरा कर रहे है। चौधरी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में भरतपुर में 5500 लोग पंजीकृत है, जिसके लिए 11 संस्थाऐं चिन्हित की गई है जिनमें से 7 के द्वारा युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्य किये जा रहे है, इनके माध्यम से 2000 लोगों ने प्रशिक्षण ले लिया। चौधरी ने कहा कि भरतपुर को स्किल्ड सिटी के रूप में विकसित करने का कार्य करेंगे, भरतपुर में दीपावली के बाद कौशल मेला आयोजित करेंगे, जिसमें स्थानीय उद्योगों को किस विद्या के युवा चाहिए यह चिन्हित कर युवाओं को रोजगार दिलाया जायेगा। चौधरी ने घोषणा करी कि 15 लाख इकरन एवं 10 लाख मुरवारा गांव में राज्यसभा सांसद निधि से विकास कार्यों से व्यय किये जायेंगे, इससे गांव में खेल मैदान विकसित किये जायेेंगे एवं खेल उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि यह रथ 23 से 30 सितम्बर तक मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, 1 से 7 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौठी में, 8 से 16 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक पीपला सेवर में, 17 से 24 अक्टूबर तक सेठ दाऊदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकसाना में तथा 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहनेरा में रहेगा। गर्ग ने बताया कि कौशल रथ में 15 कम्प्यूटर होंगे, जिनके माध्यम से प्रशिक्षक युवाओं को कौशल उन्नयन, नए कौशल, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार परक जानकारी दी जायेगी साथ ही गर्ग ने भरतपुर को एनसीआर से बाहर करने की मांग भी की। समारोह में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व सांसद मलूक नागर, उत्तर प्रदेश के सादाबाद से विधायक प्रदीप चौधरी, नौहवार से विधायक योगेश सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!