मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार मे मचा कोहराम
हाथरस सिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला गिहारा बस्ती से तीन दिन से लापता युवक का शव अनल कॉलोनी के पीछे स्थित पोखर में पड़ा मिला। युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार की दोपहर अनल कॉलोनी के पीछे स्थित पोखर में स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोखर से बाहर निकाला बता दें कि कासगंज रोड मोहल्ला गिहारा बस्ती निवासी विक्रम उर्फ भीका पुत्र प्रेमपाल तीन दिन से अपने घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस लापता युवक को तलाश कर रही थी लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। युवक का शव मिलने पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त लापता युवक विक्रम के रूप में की। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था मृतक विक्रम उर्फ़ भिका पुत्र प्रेमपाल के दो बच्चे है वा उसकी पत्नी गर्भपति है जिससे उसका घर का पालन पोषण विक्रम के ऊपर था पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी की मौजूदगी मे शब को बाहर निकलबाया गया इस मोके पर एसएचओ अरविन्द कुमार राठी सिटी इंचार्ज पुलिस बल मौजूद रहा