रिपोर्टर अंकित तिवारी की रिपोर्ट बलिया, उत्तर प्रदेश
• बलिया में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गांव में मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस।
बलिया : जिले के उभांव थाना क्षेत्र के जमुआव गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। युवक को गोली क्यों मारी गई ? यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी शैलेश यादव (30) दुकान बंदकर बाइक से अपने घर जा रहा था। अभी वह जमुआव गांव के पास पहुंचा था, तभी बदमाशों ने उसे रोककर गोली मार दिया।गोली उसके पैर में लगी है। घायलावस्था में शैलेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस सम्बंध में उभांव थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है।