कटनी रेलवे स्टेशन वा जी आर पी थाना के पास रात साढ़े दस बजे आपसी रंजिश के चलते हुए गोली कांड
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट
19, सितंबर की रात कटनी रेलवे स्टेशन वा जी आर पी थाना के पास रात साढ़े दस बजे आपसी रंजिश के चलते हुए गोली कांड में जिला प्रयागराज भदोही निवासी के के कमर पर गोली लगी थी जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है तभी से कटनी कोतवाली पुलिस आरोपीयों की तलाश में जुटी रही किन्तु आज चार आरोपीयों को सिटी कोतवाली पुलिस बडी मस्कत के बाद आख़िरकार तरूण जाटव, रीतेश दाहिया, आर्यन निषाद, बिषनू ठाकुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई जब की अभी आकाश विश्वकर्मा एवं मोनू ठाकुर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है पकड़े गए चार आरोपीयों के कब्जे से दो कट्टा एक कारतूस एक धार दार बटन वाला चाकू एवं मोटरसाइकिल
जप्त किया गया है पकड़े गए आरोपीयों का जुलूस भी निकाला गया है साथ ही फरार चल रहे आरोपीयों की तलाश जारी है