• मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान किया गया।
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी के पास स्थित नगर का शासकीय महाविद्यालय मै मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय सुसनेर मे स्वच्छता अभियान किया गया जिसमें MSW BSW के छात्र छात्राओं ने इसमें स्वच्छता अभियान के तहत अपना अपना योगदान दिया व बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश नगर में स्वच्छता का संदेश देते हुए बताया गया जिससे हम सब लोगों को सिख मिलती है नगर के ही छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें,परामर्शदाता विष्णु राठौड़ MsW छात्र कमल कान्त मोदी व जहीर खान उपस्थित रहे।