• उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने मां बगुलामुखी के दर्शन कर, हवन अनुष्ठान किया।
सुसनेर, जिला आगर मालवा के नलखेड़ा तहसील में प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में मप्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे जहां उनके द्वारा माता रानी के दर्शन पूजन कर विशेष हवन अनुष्ठान किया गया।
उनके द्वारा माता रानी के दर्शन कर मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। दर्शन पूजन उपरांत मंत्री श्री परमार द्वारा देश के लिए अमन व शांति उन्नति की कामना की और जनता में हमेशा ही सद्भाव प्रेम बना रहे इस अवसर पर श्री दिलीप सकलेचा, पूर्व विधायक फूलचंद वेदिया, जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, उपाध्यक्ष पीरूलाल कलसिया, श्री पवन वेदिया, श्री रितेश सोनी, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, श्री रोहित सकलेचा जेसे कार्यकर्ताओं जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।