रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
बोरदेही आमला
लव यू पापा और सॉरी पापा ये आखरी संदेश अपने पापा के नाम लिख कर झूल गई फांसी पर
देहज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पांच माह पहले हुई थी शादी,दहेज के लिए होती थी मारपीट
आमला.पापा मैं हार गई,Love you papa ये आखिरी संदेश अपने प्यारे पापा को लिख कर लाडली बेटी फांसी पर झूल गई। मामला बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव बासन्या का है जहां शनिवार की रात नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । फांसी लगाने के पहले नवविवाहिता ने अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें मौत का कारण पति,जेठ, ननद और सास को बताया वही अपने पापा को मार्मिक संदेश भी लिखा।
बोरदेही टी रामकुमार मीणा ने बताया नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका का नाम शिवानी पति मगरिया गाठे उम्र 19 साल निवासी बासन्यां गांव थाना बोरदेही ।शिवानी की शादी 5 माह पहले बासन्या निवासी मगरिया के साथ हुई थी ।मायके वालों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के कारण मारपीट की जाती थी और प्रताड़ित किया जाता था ।मृतिका ने आत्महत्या करने के पहले अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा है ,जिसमें अपनी मौत का कारण पति,ननद,जेठ और सास को बताया है।पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । चूकी मृतिका नवविवाहिता है इसलिए इस मामले की जांच एसडीओपी मुलताई करेंगे।
मृतिका के पिता राजकुमार पंडोले का का कहना है की मेरी बेटी ने मुझे फोन किया था कि पापा आओ मेरे को बचा लो क्योंकि मेरे को बहुत मार रहा है मैं गया बेटी नदी के पास नाले के पास आ चुकी थी और मैं अभी वहां तक पहुंचा और मेरी गाड़ी पर ला रहा था पर गांव वालो ने लड़की को उतार लिया और बोले कि हमारे गांव का मामला है और हम सुलझा लेंगे कल आप आ जाना । घर पहुंचने पर फोन आया कि बेटी ने फांसी लगा ली है मुझे लगता है कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है उसे मारा गया है।
फांसी लगाने के पहले मृतिका शिवानी ने अपने पैर की जांघ पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें बताया कि मेरी आत्महत्या का कारण मेरे पति,जेठ,ननद व सास है। मुझे प्रतिदिन बहुत मारते है । Sorry पापा मैं हार गई।