जितेन्द्र गौड़
बून्दी – लाखेरी शहर के जिग जेग डेम में रविवार को एक युवक के कूदने से मौत हो गई।
हादसे की सूचना पाकर लाखेरी थाने से हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार एवं कैलाश चंद मौके पर पहुंचे, और हादसे की जानकारी ली और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल मेघवाल निवासी छत्रपुरा बून्दी कमल फिनकेप फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था। पारिवारिक मामले को लेकर युवक ने दोपहर में अचानक डेम में जाकर छलांग लगा दी, हालांकि पता चलने पर उसके साथी बचाने भी पहुंचे परन्तु डेम पर पहुचे तब तक युवक कूद गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक का शव बाहर निकाला। अस्पताल में डाॅक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक कस्बे के शकंरपुरा समीप किराये के मकान में परिवार सहित रहना बताया गया है, अचानक हुई घटना से बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया।