आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत 30 सितंबर तक होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयुष्मान पखवाड़ा 20 सितंबर से 30 सितंबर 204 तक ‘’आयुष्मान आपके द्वारा’’ थीम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) और आयुष्मतान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाय) के बारे में जागरूकता फैलाना तथा अधिक से अधिक आयुष्मान हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है।
पखवाड़े के दौरान जिलान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 23 सितंबर 2024 को आयुष्मान दिवस गतिविधियां, 24 सितंबर आयुष्मान कार्य-स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर, 25 सितंबर जिला स्तर कार्यशाला/ चर्चा सत्र, 26 सितंबर ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान मेला एवं जांच शिविर, 27 सितंबर 70 के नागरिकों हेतु आवश्यक कार्य, 28 सितंबर समस्त स्तर पर मीडिया प्रबंधन, 29 सितंबर राज्य स्तर पर आयुष्मान दौड़ का आयोजन तथा 30 सितंबर 2024 को समारोह एवं पुरूस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा।