‘’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के अंतर्गत पीजी महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर निकाली गई स्वच्छता की रैली
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अंतर्गत शासकीय पीजी महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता एवं विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातक और परास्नातक– प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में साफ़-सफाई की गयी और स्वच्छता रैली निकाली गयी। इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से विकासखंड समन्वयक अमित गोयल और परामर्शदाता दीपक शर्मा, रामकिशोर देवलिया, राजाराम धाकड़, ब्रजकिशोर धाकड़ और नगेन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
विकासखंड बमोरी में जन शिक्षा केंद्र मुरादपुर तथा प्रावि बीलाखेड़ी बमोरी में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन कर साफ-सफाई कार्य किया गया। बमोरी के शा. उत्कृष्ट विद्यालय में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत परिसर की सफाई की गई तथा स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में क्लैप गतिविधियों के अंतर्गत रेलवे स्टेशन गुना पर जन जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता प्रदर्शनी एवं रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण में जन सहयोग हेतु अपील की गई। जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया गया। क्लैप लीडर स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा स्वयं रद्दी कागज से बनी पैकेट रेलवे स्टाल को वितरित किए एवं उन्हें पॉलिथीन उपयोग न करने हेतु समझाइए दी गई। तत्पश्चात स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्री उमेश सक्सेना रेलवे स्टेशन मास्टर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में स्काउट गाइड क्लैप लीडर के द्वारा श्रमदान किया। उक्त कार्यक्रम में वंदना स्कूल, एमएलबी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या कैंट के बच्चो ने सहभागिता की।