आर्य समाज पलवल शहर में चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
पलवल-22 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने आर्य समाज पलवल शहर में उपस्थित पदाधिकारियों और धर्मप्रेमियों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने इस अवसर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि स्वस्थ एवं मजबुत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है और मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए।
सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। हम सबको यह प्रयास करना है कि हर घर, हर मतदाता तक यह संदेश पहुँचे कि 5 अक्टुबर को सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।इसी कड़ी में उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि प्रत्येक वयस्क मतदान के दिन विशेष बाते याद रखे जैसे वे अपना फोटो (आई.डी.) वोटर कार्ड या आधार कार्ड ले जाना न भूलें। अपना “मोबाइल फोन” न लेकर जाये, इस पर प्रतिबंध होता है। बूथ पर लॉकर की भी कोई व्यवस्था नहीं होती है। सभी वोटिंग करते समय बटन को पर्ची आने तक (7 सेकंड) दबाए रखें,इसके बाद एक बीप की आवाज आयेगी। सभी मतदाता ई.वी.एम मशीन पर बटन दबाते समय ध्यान रखें कि जब तक वी.वी.पैट की पर्ची न आ जाए, तब तक बटन से उंगली न हटाएं और सभी परिवार सहित बिना भय ,बिना लालच बिना भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करें ताकि लोकतंत्र की स्थिति मजबूत हो सके।अन्त में कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को मतदान सम्बंधित शपथ दिलवाई गयी। इस अवसर पर आर्यसमाज के प्रधान मोती लाल गुप्ता ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अपनी मनपसंद सरकार चुनने के लिए जरूर करें।
इस कार्यक्रम के संरक्षक डा. महेश गर्ग, जगबीर गिरधर जगन लखेड़ा,सुभाष छाबड़ा, नरेश छाबड़ा, नरेन्द्र आर्य,राम लाल आहुजा, दौलत राम गुप्ता, कैलाश आर्य, दिनेश मंगला, यशपाल गोयल, चन्दन सेतिया ,
ओम प्रकाश शास्त्री आदि के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।